newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

25 तोले सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी ले गए बदमाश

एसपी, एएसपी देहात ने किया मौका मुआयना

व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, डकैती

बिजनौर। नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक प्रमुख थोक व्यापारी के घर में घुसे पांच बदमाशों ने खूब तांडव मचाया। घर में अकेली व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर जलती सिगरेट से दागकर यातनाएं दीं और सामूहिक दुष्कर्म किया। बेहोश पीडिता (35 वर्ष) को कमरे में बंद कर बदमाश 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है, जबकि नगीना देहात थाना प्रभारी विकास कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने में पीड़ित परिवार का कोई जानकर शामिल है।

नगीना देहात के एक गांव निवासी थोक व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मां और बच्चों संग मंगलवार की शाम दवाई लेने धामपुर गए थे। बुधवार को भाई दूज होने के कारण धामपुर में अपनी बहन के घर रुक गया। घर में उनकी पत्नी अकेली थी। शाम साढ़े सात बजे हथियारबंद पांच बदमाश पड़ोसी की छत से होकर उसके घर में घुसे। बदमाशों ने उसकी पत्नी को मारपीट कपड़े से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कुछ देर बाद होश आने पर उनको बांध दिया। आरोप है कि बदमाशों ने सामने बैठकर शराब और सिगरेट पी और जलती सिगरेट से पत्नी के हाथ को दागते हुए यातनाएं दीं। सभी बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि दो बदमाश कमरे में थे जबकि अन्य आंगन में थे। बदमाशों ने घर की अलमारियों के ताले तोड़े, जो ताले नहीं टूटे, उनको कटर से काटकर 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, एक स्कूटी और एक एलईडी लूट ले गए। घर में बुधवार की सुबह कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों ने व्यापारी को सूचना दी।

हम्वीर सिंह को थाना प्रभारी बनाया

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि लापरवाही पर नगीना देहात थाना प्रभारी विकास लाइन हाजिर कर हम्वीर सिंह को थाना प्रभारी बनाया गया है।

Posted in , ,

Leave a comment