newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

परिजन बोले घर से उठा कर ले गई पुलिस

पत्नी ने पति के खिलाफ दस दिन पूर्व दर्ज कराया था मुकदमा

मारपीट के मुकदमे में वांछित व्यक्ति की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत!

~शाहिद रजा बढ़ापुर

बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी के साथ मारपीट के मुकदमे में वांछित व्यक्ति की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत हो गई! पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति थाने पहुंचा ही नहीं था, जबकि परिजनों का कहना है कि मंगलवार सायं पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई थी।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गांव शाहअलीपुर कोटरा निवासी नीटू (40 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह ट्रक चालक था। पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसके चलते नीटू की पत्नी सरिता ने गत 12 नवंबर 2023 को थाना बढ़ापुर पहुंचकर अपने पति के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही नीटू घर से फरार हो गया था। बताया जाता है कि घटना के 10 दिन बाद मंगलवार को नीटू गांव पहुंचा। उसके गांव पहुंचने की सूचना मिलने पर मंगलवार की सायं साढ़े सात बजे बढ़ापुर पुलिस मुकदमे में वांछित चल रहे नीटू को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची वह नशे में धुत्त था तथा वह जोर-जोर से चीख कर कह रहा था कि उसने शराब पीने के अलावा जहर भी खा रखा है और कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाएगी। नीटू की बात सुनकर पुलिस कर्मियों ने उसको वहीं छोड़ दिया। बताया जाता है कि नीटू की पत्नी सरिता ने पुलिस कप्तान को फोन करने की धमकी दी तो मजबूरन पुलिसकर्मी उसको अपने साथ ले आए। सूत्र बताते हैं कि रास्ते में नीटू की हालत खराब होने पर पुलिसकर्मी उसे सीएचसी नगीना ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अभिरक्षा में ही देर रात उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से मृतक के घर पर कोई मौजूद नहीं है। बताया जाता है कि पुलिस उसके परिजनों को बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस ले गई है।

जहर खाने से हुई मौत: सीओ

घटना के संबंध में सीओ नगीना संग्राम सिंह ने बताया कि मृतक नीटू नशेड़ी किस्म का व्यक्ति था। पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य के साथ मारपीट करता रहता था। उसकी पत्नी ने थाना बढ़ापुर में उसके विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जहर खाने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Posted in , , ,

Leave a comment