3 दिसंबर को नुमाइश ग्राउंड में किया जाएगा नि:शुल्क कंबल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलिपर्स, बैसाखी, सिलाई मशीन का रजिस्ट्रेशन- एमआर पाशा
सभी दिव्यांगजन, वृद्ध, विधवा, गरीब महिलाएं एवं गरीब वर्ग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा कर लाभ उठाएं- एमआर पाशा
बिजनौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नि:शुल्क विशाल कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में भारी मात्रा में कंबल, लिहाफ, सिलाई मशीन, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर्स, बैसाखी आदि का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने सभी दिव्यांगजनों, गरीब वर्गों, विधवाओं, महिला वर्गों से अपील की है कि 3 दिसंबर 2023 को अधिक से अधिक संख्या में नुमाइश ग्राउंड बिजनौर पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के आधार पर इन वर्गों को भारी मात्रा में सभी सामान नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
Leave a comment