UP Board: सिर्फ एडमिट कार्ड से नहीं मिलेगी एंट्री
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए पार करनी होगी एक और लक्षण रेखा
लखनऊ/इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 2023 की अपेक्षा 2024 की बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के अधिक इंतजाम किए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा। 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल बोर्ड जारी किया जा चुका है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से परीक्षा केंद्रों पर इस बार पिछली बार से ज्यादा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से एंट्री नहीं मिलेगी, बल्कि इस बार एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को सुरक्षा का एक और घेरा पार करना होगा।
फेस रीडिंग की योजना
जानकारी के अनुसार बोर्ड अपने नकल विरोधी अभियान के तहत इस बार परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग करने की योजना बना रहा है। इससे वहीं परीक्षार्थी केंद्रों के अंदर प्रवेश कर पाएंगे, जिसका पंजीकरण हुआ होगा। फेस रीडिंग के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेहरे को स्कैन किया जाएगा। उसके बाद डेटाबेस में मौजूद उस परीक्षार्थी की फोटो से मिलान किया जाएगा। यदि दोनों एक ही हुए, तो ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अन्य परीक्षार्थी को बिना परीक्षा दिए ही वापस लौटना पड़ेगा।
और भी हैं सुरक्षा के इंतजाम
नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पहले से ही की गई है। वहीं 2023 की बोर्ड परीक्षा में काॅपियों पर बार कोड भी लगाया गया है। बोर्ड उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाता है, जहां ये सभी इंतजाम आसानी से किए जा सकें।
Leave a comment