newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तरप्रदेश सरकार ने सालों से बंद सिनेमा घर मालिकों को दी राहत।

बंद सिनेमाघर को अब बनाया जा सकेगा शॉपिंग कंपलेक्स।

राज्य कर विभाग से बकाया और अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।

मास्टर प्लान में तय भू उपयोग के आधार पर मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति।

एनओसी लेने के बाद पुराने सिनेमा हॉल को तोड़कर परिसर बनाने की मिलेगी अनुमति।

विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान के आधार पर निर्माण की देंगे अनुमति।

वर्तमान में 148 सिनेमा हॉल बंदी की कगार पर और 800 चल रहे हैं बंद।

लखनऊ। वर्षों से बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने अब सिनेमाघरों की जगह शॉपिंग काम्पलेक्स खोलने की छूट प्रदान कर दी है। हालांकि इसको लेकर सरकार की तरफ से एक नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन करने के बाद ही ये छूट मिल सकेगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ने वर्षों से बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। काफी लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी। सरकार ने तय किया है कि शहरों में बंद पड़े सिनेमाघरों की जगह मास्टर प्लान के नियम अनुसार बहुमंजिला काम्पलेक्स बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए संबंधित मालिक को मनोरंजन कर विभाग से एनओसी लेनी पड़ेगी। आवास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने राज्य कर विभाग की सहमति के बाद इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया है। अब इस शासनादेश के अनुसार सिनेमाघर के मालिक उचित कदम उठा सकते हैं।

800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हो चुके हैं बंद

दरअसल, प्रदेश में करीब 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हो चुके हैं और लगभग 150 बंद होने के कगार पर हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर अधिकांशत: शहर के पुराने सघन इलाकों में स्थित है। सिनेमा हॉल के बंद होने के बावजूद इसकी जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे सिनेमा हॉल मालिक के साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इन स्थितियों को देखते हुए सरकार ने सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल की जमीन पर बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति दी है।

दिल्ली-यूपी सिनेमा इग्जिबिटर एसोसिएशन ने की थी सीएम योगी से मुलाकात

दिल्ली-यूपी सिनेमा इग्जिबिटर एसोसिएशन के डायरेक्टर ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को राहत पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि बंद पड़े सिनेमाघरों को अन्य प्रयोग में लाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने ये भी कहा कि बंद सिनेमाघरों को कॉम्प्लेक्स में बदलने से न केवल यहां की भूमि प्रयोग में आएगी बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Posted in , , ,

Leave a comment