newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अवैध खनन मामले में लापरवाही पर एसपी की कार्रवाई

सीओ नगीना को सौंपी जांच, सात दिनों के भीतर मांगी आख्या

कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का तबादला

इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बिजनौर। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का चाबुक चला है। उन्होंने खनन की गाड़ियों को पकड़वाकर मुकदमा दर्ज करा दिया वहीं इस मामले में थाना शिवाला कलां के थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर गत 19 नवम्बर को जनता के किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि अवैध खनन की ओवरलोडिंग गाड़ियां जनपद मुरादाबाद की तरफ से आ रही हैं तथा थाना शिवाला कलां क्षेत्र से गुजर रही हैं। सूचना पर एसपी ने तत्काल टीमें गठित कर गाड़ियों को पकड़ा थाना शिवाला कलां व नूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी ने इससे पहले अवैध खनन पूर्णतः बंद करने व चैकिंग के आदेश दिए थे किंतु शिवाला कलां थानाध्यक्ष द्वारा कोई चैकिंग नहीं कराई गई व लापरवाही व अनुशासनहीनता पायी गई। सीओ चांदपुर ने जांच कर इस मामले की रिपोर्ट एसपी को दी, जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी अभिजीत, चालक हेमनिधि त्यागी, नीरज कुमार, सोमेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया एवं इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ नगीना को दे दी है और उनसे सात दिनों के भीतर जांच कर आख्या प्रेषित करने को कहा है। यदि जांच में उक्त पुलिसकर्मी दोषी पाए गये तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने कहा है कि जिले भर में कही भी अवैध खनन नहीं होना चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी।

कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का तबादला

बिजनौर। एसपी नीरज कुमार जादौन में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर भानु सिंह को थाना साइबर क्राइम, श्रीमती रीता कुमारी को पुलिस लाइन से थाना धामपुर, कोमल सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, अजीत रोरिया प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी सर्विलांस सेल, श्रीमती शर्मिला शर्मा को क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध महिला थाना, नरेश पाल सिंह को प्रभारी चौकी चित्तौड़गढ़ से थाना साइबर क्राइम भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक शेर सिंह को सिविल लाइन चौकी से थान हीमपुर दीपा, अरविंद कुमार को चौकी शुगर मिल से थाना शिवाला कला, अमित सिंह को थाना चांदपुर से पुलिस लाइन, संजय कुमार को एसएसआई नजीबाबाद से पुलिस लाइन, जुगेंद्र तेवतिया को किरतपुर से चौकी इंचार्ज शुगर मिल, तेजपाल सिंह को प्रभारी सर्विलांस सैल से थाना शिवाला और दीपक कुमार को थानाध्यक्ष शिवाला कलां से पुलिस लाइन भेजा है।

Posted in ,

Leave a comment