newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गिरफ्तार अभियुक्त रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला का पति

महिला ने पति समेत छह के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर मामलों का आरोपी गिरफ्तार

रामपुर। थाना टाण्डा पुलिस द्वारा 13 अक्तूबर 2023 को पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मामले में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि रविवार 26 नवंबर को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा अभियुक्त बदरू पुत्र मुन्ना निवासी मौ० कस्बा टाण्डा क्षेत्र राण्ड कस्बा व थाना टाण्डा को भगतपुर तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। उक्त अभियोग के 03 आरोपियों को पूर्व में ही थाना टाण्डा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त बदरू शिकायतकर्ता महिला का पति है।

गौरतलब है कि टांडा नगर की एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टाण्डा रामपुर को लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि उसका अपने पति बदरू पुत्र मुन्ना से करीब पांच साल से विवाद चल रहा है। महिला किराये का कमरा लेकर अलग रहती है, जबकि उसकी 13 वर्ष बेटी, उसके पति बदरू के साथ ही मोहल्ला रांड में रहती है। आरोप है कि रिफाकत पुत्र इस्माईल निवासी मोहल्ला मनिहारन, साजिया पुत्री हाफिज शकील निवासी ईद वाली बगिया, रानी निवासी सिकमपुर, आबिद पुत्र मौ० रफी निवासी माजिद चेयरमैन की पुलिया टाण्डा व नदीम पुत्र मुच्छ निवासी मोहनपुरा थाना टाण्डा जि० रामपुर उसकी बेटी को बहला फुसला कर उसके पति के घर से अपने साथ सिकमपुर में रानी के घर ले गए, जहां पर सभी ने मिलकर बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अश्लील हरकते की और वीडियो भी बना ली। यह भी आरोप लगाया कि साजिया, रानी एवं रिफाकत आदि उसकी बेटी की वीडियो अन्य लोगों को दिखा कर बदनाम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर महिला अपनी बेटी को अपने घर ले आई। इस घटना में महिला के पति बदरू के भी शामिल होने का आरोप है। कोतवाली टाण्डा रामपुर में 13 अक्तूबर 2023 को इस मामले में महिला के पति बदरू सहित छह लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0- 466/23, धारा- 328/354/504/506/376 डी(बी) / 120बी / 343 भादवि व 5(एम)/6/7/8/17 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था।

Posted in , ,

Leave a comment