ट्रांसपोर्टर की पत्नी की कोरोना काल में हो चुकी थी मौत
सुपरटेक ग्रीन विलेज में फावड़े से ट्रांसपोर्टर पुत्र की हत्या
मेरठ की पॉश कॉलोनी के एक फ्लैट में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की लाश मिली है। खून से लथपथ लाश बेडरूम में दीवार के सहारे टिकी थी। फ्लैट के दरवाजे खुले थे। मेरठ की पॉश कॉलोनी सुपरटेक ग्रीन विलेज में सुनील के फ्लैट में जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस पहुंची।

मेरठ। सुपरटेक ग्रीन विलेज में एक ट्रांसपोर्टर के पुत्र की हत्या कर दी गई। हमलावर ने फावड़े के प्रहार से व्यक्ति के सिर के तीन टुकड़े कर दिए। ट्रांसपोर्टर की पत्नी की मौत कोरोना काल में हो चुकी थी। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।

परतापुर बाईपास बिजली बंबा रोड स्थित सुपरटेक ग्रीन विलेज के एक ब्लाक के फ्लैट नंबर 502 में रविवार को एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हमलावर ने फावड़े के प्रहार से व्यक्ति के सिर के तीन टुकड़े कर दिए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कॉलोनी और टावर के अंदर व बाहर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और फ्लैट की फॉरेंसिक जांच की। घटना में किसी आपसी व्यक्ति का हाथ होने की संभावना भी पुलिस ने जताई है।
बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की खून से लथपथ लाश बेडरूम में दीवार के सहारे टिकी थी। फ्लैट के दरवाजे खुले थे। लाइट बंद थी। रविवार को वारदात के वक्त पिता और भाई ऑफिस गए हुए थे, जबकि घर में कारोबारी का बेटा अकेला था। उसकी पत्नी की मौत कोरोना काल में हो चुकी है।
Leave a comment