परिजनों ने लगाए दरोगा पर गंभीर आरोप
नामजद चार लोगों में तीन गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस से नोकझोंक के बाद हुआ गोविंदा के शव का अंतिम संस्कार
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। जमीनी रंजिश में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए गोविंदा का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीण एवं परिजनों की पुलिस से काफी नोक झोंक के बाद सोमवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार हलका दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के ताऊ की तहरीर पर नामजद चार लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा में रविवार को एक पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतारने के मामले ने पुलिस प्रशासन हड़कंप मचा कर रख दिया था। जमीनी विवाद में गांव निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह द्वारा गोविंद उर्फ गोविंदा पुत्र गुरदीप सिंह को गोली मारकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया था जबकि गोविंदा के पिता गुरदेव सिंह व भाई अमरीक उर्फ बूटा सिंह को भी गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया था जबकि बीच बचाव में आई मृतक की माता वीरो बाई को भी लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। एक साथ पूरे परिवार के लोगों पर गोलियां बरसाने की सूचना पर देर रात ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह सहित डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने मौके का निरीक्षण कर जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना था, जहां पर मृतक के पिता गुरदीप सिंह द्वारा हलका दरोगा मोहम्मद यासीन पर हत्यारोपी भूपेंद्र सिंह से करीबी ताल्लुक होने का हवाला देते हुए दरोगा यासीन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इकलौती छोटी बहन ने शव को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक गोविंद सिंह का शव पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अंतिम संस्कार करने की जिद पड़ थी, जबकि परिजन एवं ग्रामीण, दरोगा सहित पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार न करने की बात कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने के बाद सोमवार को देर शाम मृतक गोविंद की इकलौती छोटी बहन सुखविंदर कौर ने शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।
पूरा गांव छावनी में तब्दील
मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एस्कार्ट सहित पीएसी बल को गांव में लगा दिया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रविवार को देर रात ही हत्यारोपी भूपेंद्र सिंह को उसके लाइसेंस रिवाल्वर व चार खोको व 10 जिंदा कारतूस के साथ तथा नौकर ज्ञान सिंह को घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप के साथ गिरफ्तार कर लिया। मृतक के ताऊ की तहरीर में नामजद जीवन व गुरजन में से पुलिस ने गुरजन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जीवन अभी भी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयासरत है।

Leave a comment