newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मामूली न समझें, दूसरे देशों में भी लोगों को शिकार बना रही है ये बीमारी

चीन के बाद दूसरे देशों पर भी इस बीमारी का अटैक

नई दिल्ली (एजेंसी)। हाल ही में खबर आई थी कि चीन में बच्चों को निमोनिया फैलने लगा है। कोरोना के बाद यह दूसरी बीमारी है, जिसे लेकर वहां के स्वास्थ्य विभाग ने डर जाहिर किया। हालांकि जैसा एक्सपर्ट्स ने कहा था, वैसे ही इसके अमेरिका, डेनमार्क, नीदरलैंड में भी फैलने की सूचनाएं आने लगी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के ओहियो राज्य में हालिया समय में निमोनिया के करीब 150 मामले देखने को मिले हैं, जिसमें अधिकतर बच्चे हैं। कहा जा रहा है कि ये केसेज बिल्कुल व्हाइट लंग सिंड्रोम के जैसे हैं। इसे रहस्यमयी बीमारी बोला जा रहा है। शुरूआती दौर में तो मामूली सर्दी खांसी जैसे लगते हैं, लेकिन इसके बाद काफी खतरनाक हो जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के बीजिंग में बच्चों के एक अस्पताल में अचानक 7000 बच्चों को भर्ती होते हुए पाया गया। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस पर ध्यान दिया।

बीमारियों का कॉम्बिनेशन है व्हाइट लंग सिंड्रोम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार ने व्हाइट लंग सिंड्रोम को कई सारी बीमारियों का कॉम्बिनेशन कहा है। इसमें इंफ्लूएंजा, सार्स-सीओवी-2 (कोविड-19), आरएसवी और माइकोप्लाज्मा निमोनिया आदि शामिल हैं। वैसे इस मौसम में सर्दी-खांसी होना तो आम बात है, लेकिन ये व्हाइट लंग सिंड्रोम के लक्षण भी हो सकते हैं।

इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें
1. खांसी
2. बुखार
3. थकान

बचाव के लिए क्या करें?
1. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
2. हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
3. खांसते-छींकते समय मुंह पर मास्क लगाएं।
4. बीमार होने पर घर पर रहें।

Posted in , , ,

Leave a comment