newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

होटल पर खाना खाने के दौरान हुई वारदात

प्रेस क्लब सह अध्यक्ष पर असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला

होटल/ढाबा का दृश्य

सरायकेला खरसावां (झारखंड)। असामाजिक तत्वों ने एक होटल/ढाबा में खाना खाने के दौरान साधना प्लस न्यूज़ के संवाददाता व सह अध्यक्ष प्रेस क्लब सरायकेला – खरसावां भरत सिंह पत्रकार पर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में श्री सिंह ने थाना सरायकेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कार से फरार होते हमलावर

बताया गया है कि दिनांक 5/12/ 2023 शाम 4:00 बजे सिनी मोड़ और दुगनी के बीच स्थित शीतल छाया होटल में खाना खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके बराबर में ही एक टेबल पर चार-पांच लड़के खाना खा रहे थे। खाना खाने के दौरान उन्होंने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम साला बिहारी लोग यहां आकर काम करते हो, यहां से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। उक्त लोग हथियार से लैस थे। इस दौरान होटल के संचालक और स्टाफ ने बीच बचाव नहीं किया होता तो जान से भी मार सकते थे। घटना के बाद धमकी देते हुए उक्त आरोपी युवक सफेद रंग की आल्टो कार से फरार हो गए।

वरिष्ठ पत्रकार भरत सिंह

इधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment