newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

200 करोड़ की इस परियोजना में सात मंजिला भवन का होगा निर्माण

देश के प्रमुख संत – महात्मा राजनेता के साथ- साथ समाज के वरिष्ठजन भी रहेंगे उपस्थित

08 दिसम्बर 23 को अयोध्या में माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन के शौर्य भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन

श्री अखिल डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा

अयोध्या। शुभ दिन है आया ! अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अंतर्गत एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउंडेशन की महत्वाकांक्षी योजना “शौर्य भवन-जनोपयोगी सेवा प्रकल्प” का भूमि पूजन, 08 दिसंबर को होने जा रहा है। यह जानकारी श्री अखिल डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा ने दी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिल डागा ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की प्रेरणा से एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन के सेवा प्रकल्प शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र का भव्य शिलान्यास एवं भूमि पूजन 08 दिसम्बर 23 को अयोध्या में संपन्न होगा। इस अवसर पर देश के प्रमुख संत – महात्मा राजनेता के साथ- साथ समाज के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन 8 दिसम्बर 23 को प्रातः 11 बजे अयोध्या – गोरखपुर हाई~वे पर क्रय की गई जमीन पर होगा। उन्होंने बताया कि 200 करोड़ की इस परियोजना में सात मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा।

वहीं शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र के चेयरमैन श्री रामपाल सोनी, अ. भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति श्री संदीप काबरा, एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन के चेयरमैन श्री श्याम सुन्दर सोनी ने बताया कि इस प्रकल्प को समाजजनों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला और लगभग दो सौ करोड़ रूपए की राशि का आश्वासन प्राप्त हुआ है। यह भी बताया कि शौर्य भवन कोर कमेटी का निर्माण भी किया गया है, जिसमें श्री अजय काबरा (महामन्त्री, महासभा), श्री आर. एल. काबरा (सचिव फाउण्डेशन), नन्दकिशोर लखोटिया, श्याम सुन्दर काबरा का मनोनयन किया गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment