newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भारी मशक्कत कर ग्रामीणों ने उसे रस्से में जकड़ा

वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ा

घर में घुस गया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

बिजनौर। नांगल सोती थानांतर्गत ग्राम सराय आलम रायपुर खास उर्फ कोटसराय स्थित एक घर में विशालकाय मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर उसे रस्से में जकड़ा। बाद में सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया।

नांगल सोती थानांतर्गत ग्राम सराय आलम रायपुर खास उर्फ कोटसराय मार्ग के समीप नाईवाला तालाब स्थित है। इसमें गांव निवासी सरफराज ने मछली पालन कर रखा है। शुक्रवार देर शाम उक्त तालाब से निकल कर एक विशालकाय मगरमच्छ तालाब के किनारे पर स्थित अरशद के घर में घुस गया। मगरमच्छ को देखकर अरशद तथा उसके परिजनों ने शोर मचाया। पड़ोसी सरफराज, मतलूब, जुल्फकार, महमूद आदि दौड़कर वहां पहुंचे तथा मगरमच्छ को रस्से में जकड़ कर काबू किया। सामाजिक वानिकी के दरोगा विकास कुमार के निर्देश पर शनिवार सुबह वन चौकीदार अमित कुमार, अनुज शुक्ला तथा धूम सिंह ने गांव में पहुंचकर पकड़े गए मगरमच्छ को छोटे हाथी में लादा तथा ग्राम हरचंदपुर के सामने ले जाकर गंगा में छोड़ दिया।

उक्त तालाब में पहले भी कई विशालकाय मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं। गत 23 नवंबर को एक विशालकाय मगरमच्छ सरफराज के घर में जा घुसा था। क्षेत्र में तालाबों से निकलकर मगरमच्छ अक्सर घरों/बस्तियों में घुस जाते हैं।

Posted in ,

Leave a comment