newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर हुई बहस

शराब पीते में डंडा मारकर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर

बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में शराब पीने को लेकर शुरू हुई मारपीट में भतीजे ने चाचा के सिर में डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर थाना बढ़ापुर ले आई।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद निवासी ओमपाल पुत्र बत्तू सिंह व मदन पुत्र सोहन सिंह आपस में सगे चाचा भतीजे हैं तथा दोनों के घर आसपास ही हैं। सोमवार को देर रात दोनों चाचा भतीजे गांव के समीप ठेके से नाइट किंग नामक शराब खरीद कर लाये थे तथा एक साथ बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस गाली गलौच में तब्दील होने के साथ साथ मारपीट में बदल गई। आरोप है कि शराब के नशे में धुत भतीजे ओमपाल ने चाचा मदन के सिर में डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया। चाचा भतीजे के खूनी संघर्ष की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद सूचना पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। साथ ही हत्यारोपी भतीजे को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सुमित राठी द्वारा बताया गया कि शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में ओमपाल द्वारा अपने सगे चाचा मदन सिंह के सिर में डंडा मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Posted in , ,

Leave a comment