स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने की सहयोग की अपील
आदिशक्ति मां कामाख्या की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को “भिक्षामदेही”
बिजनौर। मां आदिशक्ति कामाख्या जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्ण रूप से जल्द से जल्द संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
मां आदिशक्ति पीठ विदुर कुटी बिजनौर के संस्थापक स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी भक्त कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम के खर्च को लेकर के चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ है कि प्राप्त होने वाला संपूर्ण धन माता रानी के चरणों में अर्पित कर कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जो भी खर्चा आ रहा है, उसके लिए किसी पर जोर नहीं दिया जा रहा है। स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने बताया कि माता रानी के कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए भिक्षा मांगी जा रही है। साथ ही जो ज्यादा नजदीकी शिष्य हैं, वह भिक्षा कर रहे हैं। जितनी भी भिक्षा प्राप्त होगी, वह सब कार्यक्रम में खर्च की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील और सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि आप भी अपने किसी न किसी माध्यम से भिक्षा भेज कर के कार्यक्रम को सफल बनाएं।

।।भिक्षामदेही।।
आदिशक्ति मां कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग करने के लिए आप सभी को पुनीत अवसर मिला है। मां कामाख्या की मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग करने के लिए भिक्षा एकत्रित की जा रही है। आप किसी भी माध्यम से सहयोग करें, भिक्षा दें। ~स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज
Google pay 9917651358
Surya Upasana Ashram Trust
A/c No. 0327000100383157
IFSC – PUNB0032700
SBI Bank
Ansh Chaitanya Maharaj
A/c 31403522066
IFSC – SBIN3640
WhatsApp पर newsdaily24.news.blog चैनल फ़ॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaBE3AVEQIafb4CxPL2I
Leave a comment