चंद घंटों में बढ़ापुर पुलिस ने ठगों को धर दबोचा
ठगों ने कोल्हू संचालक को दिया था रकम डबल करने का लालच
कोल्हू संचालक से ठगी करने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। कोल्हू संचालक को रुपए डबल करने का लालच देकर 17 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन लोगों को बढ़ापुर पुलिस ने ठगी की रकम सहित गिरफ्तार कर सभी आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया है।

बताया जाता है कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में हरेवली मार्ग पर पावर कोल्हू चलाने वाले आकाश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम हरेवली थाना शेरकोट के पास रविवार को साधु के वेश में कुछ लोग पहुँचे। उन्होंने आकाश को रुपए डबल करने का लालच दिया साथ ही विश्वास जमाने के लिये पहले आकाश को कुछ अजीब कारनामे भी करके दिखाए। जब उन पर यकीन हो गया तो आकाश ने उन लोगों को 17000 रुपए की रकम डबल करने के लिए दे दी। इसके बाद साधु के वेश में आए ठग रकम लेकर मौके से फरार हो गए। अपने साथ ठगी होने की आशंका के चलते आकाश ने तत्काल थाना बढ़ापुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त आल्टो कार संख्या यूपी14बीजे 6972 को पकड़ लिया, जिसमें सवार छह लोगों के पास से पुलिस को तीन मोबाइल फोन व आकाश के पास से ठगी के 17000 रुपए की रकम भी मिली। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गए सभी छह आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।
ये हैं गिरफ्तार ठग…
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आधा दर्जन लोगों ने अपनेओ नाम रवि पुत्र बल्ली, काला पुत्र हीरा, ओमवीर पुत्र लखमी, जगदीश पुत्र बनवारी, प्रदीप पुत्र ठुकरी, अंकित पुत्र नरेंद्र निवासीगण ग्राम महमूदपुर सिखेड़ा थाना बहसूमा जनपद मेरठ बताए हैं।
चार आरोपियों पर गैर जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
पकड़े गए आरोपियों में से जगदीश, प्रदीप व ओमवीर के विरुद्ध थाना पिसावा जनपद सीतापुर में भी धोखाधड़ी, चोरी व बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज है, जबकि अंकित के खिलाफ थाना जानसठ में शराब का मुकदमा दर्ज है। घटना के चंद घंटों में पुलिस द्वारा आरोपियों के पकड़े जाने की खबर से आकाश ने राहत की सांस ली। ठगी के इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना लाल गौतम, मुख्य आरक्षी प्रविंद्र, उमेश कुमार व आरक्षी सागर सैनी मोनू शामिल रहे।
Leave a comment