वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर शर्मा को जोड़ कर परिजनों से पूछताछ
संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर के घर लखनऊ पहुंची दिल्ली पुलिस
लखनऊ (एजेंसी)। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर शर्मा को भी जोड़ा गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर सागर शर्मा की मां-पिता और बहन से पूछताछ की। घर के दरवाजे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।

पुलिस खंगाल रही चार बैंकों में मिले खातों के लेनदेन का ब्यौरा
तफ्तीश में सामने आया कि सागर के चार बैंकों में खाते हैं। खातों में रकम तो अधिक नहीं है, लेकिन सभी की पासबुक कब्जे में लेने के साथ ही रकम के लेनदेन का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि संसद के भीतर घुसकर कलर स्प्रे छोड़ने में आलमबाग के रामनगर का रहने वाला सागर शर्मा भी शामिल था। फिलहाल वह जेल में है। घटना के बाद से उसके घर पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अलावा अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां भी उसके घर जाकर तफ्तीश कर चुकी हैं। उसकी किताबें और डायरी पुलिस के कब्जे में हैं।
Leave a comment