newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर

दो को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

आशु हत्याकांड का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिजनौर। जिला मुख्यालय के आशु हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

विदित हो कि 13 दिसंबर को देर शाम साढ़े नौ बजे थाना कोतवाली नगर अंतर्गत नगीना मार्ग स्थित आईटीआई के सामने सेंट मैरी रेलवे फाटक के पास आदर्श नगर निवासी आशू अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में मृतक का दोस्त भव्य उर्फ हैप्पी भी घायल भी हुआ था।

मृतक के पिता नीरज कुमार पुत्र राजाराम सिंह निवासी ग्राम मीमला मुस्तफाबाद थाना नहटौर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली शहर पर बब्ले पुत्र घसीटा, आलोक पुत्र लोकेन्द्र, दीपांशु पुत्र रूपचन्द निवासीगण आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर व उनके दो तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 1248/23 धारा 147/148/149/302/323/504 भादवि बनाम बब्ले आदि पंजीकृत कराया गया था।

दो आरोपी पहले भेजे जा चुके हैं जेल

एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आशु हत्याकांड में कृष पुत्र गजेंद्र को मंडावर मार्ग स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस हत्याकांड में आरोपी आलोक राठी पुत्र लोकेंद्र और उसके दोस्त दीपांशु पुत्र रूपचंद निवासी गांव आदमपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

खेल की रंजिश ने खोल दिया जेल का रास्ता

हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस रंजिश की जड़ तक पहुंच गई है। तफ्तीश में सामने आया है कि करीब दो साल पहले मृतक आशु का दोस्त रिगांशु और हत्यारोपी आलोक राठी एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों ही कबड्डी खिलाड़ी थे। स्कूल की कबड्डी टीम में आलोक का चयन हो गया था, जबकि रिगांशु का चयन नहीं हो पाया था। इसके चलते ही तब से दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा। यही नहीं दोनों में झगड़ा भी हुआ और रिगांशु ने आलोक राठी को पीटा भी था। इसी के चलते आईटीआई के पास दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। आलोक के चाचा बब्ले ने आशु को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व बरामदगी –

कृष पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। एक तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

2. एसएसआई इलम सिंह थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

  1. एसआई यशदेव शर्मा थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
  2. आरक्षी संदीप कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
  3. आरक्षी प्रवेश कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
  4. आरक्षी चालक पंकज भारद्वाज थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
Posted in , ,

Leave a comment