newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

संसदीय परंपराओं के खिलाफ है ऐसा आचरण

उपराष्ट्रपति की नकल उतारना निंदनीय: मलूक नागर

नई दिल्ली। लोकसभा सदस्य बिजनौर सांसद मलूक नागर ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के मामले को निंदनीय बताया। एक बयान में उन्होंने कहा कि यह संसदीय परंपराओं के खिलाफ है। संविधान के ढ़ांचे में संविधान के अंदर हमारी जो परंपराएं हैं, उनमें एक तरफ देश के उपराष्ट्रपति हैं और वह राज्यसभा के उपसभापति भी हैं। ऐसा करना किसी भी लिहाज से सही नहीं है। कल को ऐसा करने वालों की भी कोई नकल उतारे तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा। मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर उनका यह बयान फ्लैश हो रहा है।

साभार

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बुधवार को इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देखने या देखने को मिली। एक तरफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर ने इस पर गहरा दु:ख प्रकट किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इसे सांसदों के निलंबन के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश ठहराया।

खड़े होकर सभापति को सम्मान: इससे पहले सत्ता पक्ष के सांसदों ने बुधवार को धनखड़ के सम्मान में राज्यसभा में खड़े होकर प्रश्नकाल में हिस्सा लिया। बाद में सभापति के अनुरोध पर सदस्य अपनी सीट पर बैठे। वहीं बीजद, तेलुगूदेशम, वाईएसआर कांग्रेस सहित कुछ मनोनीत सदस्य खड़े रहे।

अधिवक्ता ने की पुलिस में शिकायत: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के खिलाफ एक अधिवक्ता ने बुधवार को डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत की। पुलिस के अनुसार अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। जांच के बाद साफ होगा कि किन धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।

Posted in , ,

Leave a comment