एसपी ने मामले की जांच सीओ धामपुर को सौंपी
शराब पीकर हुडदंग का आरोपी हेड मोहर्रिर निलम्बित
बिजनौर। शराब पीकर पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता के आरोप में अफजलगढ़ थाने के हेड मोहर्रिर को एसपी ने निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच सीओ धामपुर करेंगे।

अफजलगढ़ कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी के साथ शराब का सेवन करके अभद्रता करने के मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने हेड मोहर्रिर अमित कुमार को निलम्बित कर दिया है। एसपी ने सीओ धामपुर को प्रकरण की जांच सौंप कर 07 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। एसपी द्वारा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यों तथा दायित्वों के प्रति उदासीनता अथवा शिथिलता न बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके अलावा एसपी ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने संबंधी कोई भी कृत्य न करने का आह्वान किया है। पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में विधि विरूद्ध (प्रतिकूल) तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी तथा कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है। सीओ अफजलगढ अर्चना सिंह ने मोहर्रिर अमित कुमार के निलम्बन की पुष्टि की है।
Leave a comment