एसपी नीरज कुमार जादौन की कड़ी कार्रवाई
एसआई निलंबित, दरोगा सहित तीन लाइन हाजिर

बिजनौर। विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण थाना शहर कोतवाली के एसआई को एसपी नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया है। वहीं एक दरोगा तथा दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया।

थाना कोतवाली शहर पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक इलम सिंह द्वारा विवेचना में लापरवाही बरती गई साथ ही अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही न कर विवेचना को सरसरी तौर पर सम्पादित किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस सम्बन्ध में सीओ सिटी संग्राम सिंह को जांच सौंपी थी। उनसे प्राप्त आख्या के आधार पर एसपी ने उप निरीक्षक इलम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में जांच नजीबाबाद सीओ अनिल कुमार को इस निर्देश के साथ दी गयी है कि सात दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।

वहीं थाना नजीबाबाद पर तैनात दरोगा सरवेज खां, मुख्य आरक्षी सोनू मलिक व आरक्षी अजय कुमार को अपने कार्य एवं आचरण के विपरीत अमर्यादित आचरण करने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। विभागीय कार्यवाही के अन्तर्गत प्रकरण की जांच सीओ सिटी संग्राम सिंह के सुपुर्द की गयी है। एसपी ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment