मुक़दमा निपटाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगे
धोखाधड़ी कर ऐंठे दो लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
~मुकेश कुमार, मंडावर
बिजनौर। दो शातिर दिमाग भाइयों ने एक मुकदमे में आरोपी अपने तीन साथी लोगों को मुक़दमा निपटाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग लिए। इस संबंध में ठगे गए व्यक्ति ने दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

मंडावर कस्बा के मोहल्ला कस्साबान निवासी अकरम पुत्र घसीटा सिंह ने थाने में दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि सन 2019 के जुलाई महीने में आगजनी और लूटपाट का झूठा मुकदमा उनके विरोधियों ने उसके समेत चार लोगों पर लिखवाया था। इस झूठे मुकदमे में पूर्व चेयरमैन आजम अली खां और उनके भाई जमशेद अली खां पुत्रगण शाहिद अली खां निवासीगण मोहल्ला अफगानान को भी फंसाया गया था। साथ ही मोहल्ला अफगानान निवासी मो. वसी पुत्र शफी को भी मुल्जिम बनाया गया था। आरोप है कि मो. वसी पुत्र शफी और उसके भाई मो. सखी उर्फ मटरु पुत्र शफी ने उन्हें इस मुकदमे को खत्म कराने का झांसा देकर दो लाख रुपए ऐंठ लिए। ये रुपए मुकदमे में फंसे तीन लोगों ने आपस में इकठ्ठा किए। रुपए देते समय अकरम कुरैशी के साथ बाबू कुरैशी और मोहम्मद यासीन थे। जब मुकदमे में चार्जशीट दाखिल हुई तो तीनों आरोपियों को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तब उन्होंने मो. वसी और उसके भाई मो. सखी से दी गई रकम वापस लौटाने के लिए कहा, तो उन्होंने कभी पांच दिन तो कभी दस दिन का समय का बहाना बनाना शुरु कर दिया। जब बार बार कहने पर भी ठगी गई रकम नहीं लौटाई तो मजबूर होकर अकरम कुरैशी ने थाने में दोनों शातिर भाइयों के विरुद्ध तहरीर दे दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों व्यक्ति मो. वसी और मो. सखी उर्फ मटरु पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a comment