अयोध्या में राम मंदिर और अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर
जनवरी के बाद फरवरी में भी इतिहास रचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली (एजेंसी)। जनवरी के बाद फरवरी, 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही इतिहास रचा जाने वाला है। उन्होंने आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया है।

अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ इतिहास रचा जाने वाला है। देश-विदेश के नामी-गिरामी लोग इस समारोह में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से यह काम संपन्न होगा। वहीं 14 फरवरी 2024 में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में भी पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन से इतिहास रचा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने के लिए सहमत हो गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद की ‘दिली इच्छा है कि यह मंदिर कोई साधारण नहीं, बल्कि एक विशाल हिंदू मंदिर हो। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित मंदिर के लिए अपना उत्साहपूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
Leave a comment