11 क्षेत्रीय प्रबंधकों से एमडी ने किया जवाब तलब
25 व 26 दिसम्बर को कराए गए सर्वे में हुआ खुलासा
25 से कम सवारी लेकर सरपट दौड़ीं यूपी रोडवेज की 727 बसें
लखनऊ। यूपी रोडवेज के 11 क्षेत्रीय प्रबंधकों की लापरवाही से 727 बसों में 25 से कम सवारी के साथ संचालन किया गया। एमडी ने इन अधिकारियों से जवाब तलब किया है।

कुप्रबंधन से हुई रोडवेज की आय प्रभावित
यूपी रोडवेज बसों में यात्रियों से होने वाली आय को लेकर अफसरों की लापरवाही सामने आई है। प्रति बस यात्री और आय को लेकर गत 25 व 26 दिसम्बर को सर्वे कराया गया। इसमें 11 क्षेत्रीय प्रबंधकों की लापरवाही उजागर हुई। इन अफसरों ने अपने बसों की निगरानी नहीं की, उनके कुप्रबंधन से रोडवेज की आय प्रभावित हुई है। जांच में कई बसें ऐसी भी मिली, जिसमें एक से पांच यात्री ही सवार थे।

एमडी मासूम अली सरवर ने लापरवाही बरतने वाले 11 क्षेत्रीय प्रबंधकों से जवाबतलब किया है। रिपोर्ट में एमडी ने लिखा है कि लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी, अयोध्या के विमल राजन के अलावा गोरखपुर, नोएडा, हरदोई, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद और इटावा की चरित्र पंजिका में क्यों न परिनिंदा प्रविष्टि दर्ज की जाए। इन्हें पहली जनवरी तक जवाब देना होगा।

ठंड और कोहरा है तो यात्री हों कम से कम 25
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए रोडवेज बसों में 25 से कम सवारी लेकर जाना मना है। ऐसे में सवारियां कम होने पर उन्हें दूसरी बसों में बिठाया जाना चाहिए था, लेकिन ड्राइवर व कंडक्टरों ने ऐसा नहीं किया।
परिवहन मंत्री के आदेश दरकिनार: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आदेश दिया था कि 25 यात्री से कम वाली बसों को रूट पर न भेजा जाए। उन सवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर किया जाए। बस स्टेशन से जो आखिरी बस जा रही हो उसी बस का संचालन किया जाए।
Leave a comment