अजगर को पकड़ने की मांग पर बोले वन क्षेत्राधिकारी
भयभीत हैं खेतों पर आने जाने वाले गांव मिर्जापुर के ग्रामीण
धूप चमके और बिल से बाहर निकले तो ही पकड़ा जा सकेगा अजगर
~मुकेश कुमार, मंडावर
बिजनौर। मंडावर क्षेत्र में काफी दिन से एक खेत में विशालकाय अजगर दिखाई देने से खेतों पर आने जाने वाले किसान घबराए हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से अजगर को पकड़ने की मांग की है।

मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पास किसान नैन सिंह के खेत में एक विशालकाय अजगर (सांप) कई दिन से एक बिल में दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि अजगर कभी तो बिल के बाहर निकल जाता है और कभी बिल के अंदर चला जाता है। गांव के लोग जब अपने खेतों में काम करने के लिए जाते हैं तो अजगर को देख घबरा जाते हैं। भयभीत लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से अजगर को पकड़ने की मांग की है।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने बताया कि अजगर की सूचना मिली है। अजगर बिल के अंदर है, रेस्क्यू कर उसे पकड़ना अभी मुश्किल है। जब थोड़ी धूप चमके और अजगर बिल से बाहर निकले तो उसे पकड़ा जा सकेगा। बिल के बाहर आने पर ही उसे पकड़ा जाएगा।
Leave a comment