newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चालकों की हड़ताल से मचने लगा है हाहाकार

परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजा पत्र

फल, सब्जी, दूध, कृषि के सामानों की सप्लाई प्रभावित

झांसी से शादाब अनवर की रिपोर्ट~ https://youtu.be/xIMyvB8Zjwo?si=nJt1UceW5o3ei-kE

नई दिल्ली/झांसी/बिजनौर। देशभर के ट्रक ड्राइवर हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के प्रावधानों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं। इसकी वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल, सब्जी जैसी अति आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर असर दिख रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने की खबरें हैं। यहां लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। फल, सब्जी, दूध, कृषि के सामानों की सप्लाई प्रभावित हो रही है। कई जगह प्रशासन ट्रांसपोटर्स से संपर्क कर आपूर्ति बहाल करवाने में लगा है। इधर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थिति को देखते हुए प्रयास तेज कर दिए हैं। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश चंद्र भूषण सिंह ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि बस यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ स्वयं बैठक कर आम जनमानस को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए पुनः बसों के सुगम संचालन किये जाने के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही कराएं।

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने कहा, ‘अभी ट्रांसपोटर्स ने हड़ताल की घोषणा नहीं की है। इस पर फैसला दिल्ली में होने वाली बैठक में होगा। अभी ड्राइवर खुद ही गाड़ियां छोड़कर उतर रहे हैं। दूसरों को भी चलाने नहीं दे रहे हैं। हरियाणा के पेट्रोल पंपों में अब एक हफ्ते का ही पेट्रोल-डीजल बचा हुआ है। निजी ट्रक चालक पानीपत स्थित रिफाइनरी और बहादुरगढ़ स्थित प्लांट से तेल नहीं भरवा रहे हैं। इससे पंपों पर तेल की कमी होने लगी है। पंजाब में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश के 4100 पंपों में से 30 प्रतिशत पंप कल रात ही खाली हो चुके थे। वहीं कई पेट्रोल पंपों पर मात्र एक दिन का तेल बचा है, जो आज शाम तक बिक जाएगा। छत्तीसगढ़ में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल सप्लाई पर पड़ा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग रही है। सरगुजा जिले में 40 फीसदी और बिलासपुर के कुछ पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर में कुछ स्कूल बसों के ड्राइवर्स भी हड़ताल में शामिल हैं। ट्रकों के नहीं आने से सब्जियों की सप्लाई रुक गई है, जिससे उनके दाम बढ़ गए हैं। राजस्थान में नए हिट एंड रन कानून के विरोध में विरोध जारी है। प्रदेश में ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर उतर आए हैं।

इस बीच शासन स्तर से इस मामले में प्रयास चल रहे हैं। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश चंद्र भूषण सिंह ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को विभागीय पत्र लिख कर कहा है कि उक्त कानून के प्राविधान अभी लागू नहीं हुए हैं। उक्त कानून लागू होने के पश्चात् ही इसका स्वरूप परिभाषित किया जा सकेगा। ऐसे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक / सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बस यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ स्वयं बैठक कर आम जनमानस को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए पुनः बसों के सुगम संचालन किये जाने के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही कराने का कष्ट करें।


कानून पहले क्या?

हिट एंड रन मामले को आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 304A (लापरवाही के कारण मौत) और 338 (जान जोखिम में डालना) के तहत केस दर्ज किया जाता है। इसमें दो साल की सजा का प्रावधान है। विशेष केस में आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाती है।

अब संशोधन क्या?
संशोधन के बाद सेक्शन 104 (2) के तहत हिट एंड रन की घटना के बाद अगर कोई आरोपी घटनास्थल से भाग जाता है। पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचित नहीं करता है, तो उसे 10 साल तक की सजा भुगतनी होगी और जुर्माना देना होगा।

बिजनौर में लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है। शहर के सभी पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों की भीड़ लगी हुई है। हर सड़क जाम से जूझ रही है। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है। जिले के सभी

सिविल लाइंस स्थित मामचंद पेट्रोल पंप
सिविल लाइंस में सड़क का नजारा

रायपुर सादात में मुख्य चौराहे पर कृषक चालक गुरलाल सिंह, हरप्रीत सिंह, चंद्रशेखर, भूरा भाई, निशान मोहम्मद, अनीस गुलजार, विजयपाल, मोहम्मद अनवर, धनी पाल, गुलबहार, मेहताब, मिथुन, बाज सिंह, हबीब इत्यादि चालकों ने अपने वाहन छोड़कर विरोध दर्ज कराया और ई-रिक्शा तथा टेंपो चालकों से विरोध में सहयोग करने की अपील की।

नहटौर में मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में संजय जोशी, शहनवाज उर्फ शानू, तसलीम अहमद, विजयपाल, बंटी, मोहम्मद फैसल, संजय सिंह, मोहम्मद शाकिर, शाहिद अंसारी, विनोद प्रजापति, मोहम्मद नौशाद, अमीर अहमद, रोहित कुमार, जहीर अहमद आदि बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद थे।

स्योहारा में ट्रक यूनियन अध्यक्ष शकील अहमद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद नईम, महफूज, बब्बू, इकबाल, इमरान जाफरी, उस्ताद फुरकान, अकील, नईम, राकिब, फुरकान, यासीन, हाजी कलवा, गुड्डू आदि सैकड़ों ट्रक चालकों ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया।

नजीबाबाद में वाहन चालकों ने डीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालो में नौशाद अहमद, रमा शंकर, रोहित कुमार, कलदीप त्यागी, मनव्वर, लोकेन्द्र कुमार, जुनैद, जाहिर आलम, जीशान आदि बड़ी संख्या में वाहन चालक शामिल रहे।

धामपुर में चालकों ने रोडवेज बस स्टैंड नगीना चौराहा, आरएसएम तिराहा, नहटौर बाईपास आदि मार्गों पर घूम-घूम कर वाहनों में सवारी रहे प्राइवेट वाहनों भर के पहियों की हवा निकाल कर उनका पहिया जाम कर दिया। वाहनों का पहिया थमने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Posted in , , ,

Leave a comment