newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

झांसी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

पैर में गोली लगने से आरोपी घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

मुठभेड़: महिला थानेदार और मर्डर के आरोपी के बीच दोनों तरफ से चली गोली

महिला थानेदार की गोली से पकड़ा गया मर्डर का आरोपी

https://youtu.be/3wqIgUfkH0o?si=nbvG3urgLipRmEml

झांसी (शादाब अनवर)। थाना सकरार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ बुधवार की रात तब हुई, जब थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ आरोपी की घेराबंदी कर दी। तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर फरार होने का प्रयास किया। नीलेश कुमारी की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।

झांसी पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़

पिछले दिनों सकरार थाना क्षेत्र के जावन गांव में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए बनाई गई टीमें लगातार दबिश दे रही थी। सकरार थाना प्रभारी नीलेश कुमारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी झाड़ी बाबा मंदिर के पीछे छिपा है। सूचना पर सीओ टहरौली अनुज कुमार श्रोति, थाना उल्दन समेत मऊरानीपुर, बरुआसागर एवं कटरा का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी। आरोपी के पास से एक कारतूस जिन्दा एवं तमंचा बरामद किया गया। इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।

एसपी सिटी झांसी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम जवान टोरिया के राजकुमार पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 10 दिसम्बर को घर में डस्टोन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम में गांव का ही चिंटू अहिरवार महिलाओं के साथ नाचने लगा, मना करने पर बुरा मानकर चला गया। इसी रंजिश के चलते 22 दिसम्बर को चिंटू उर्फ चिंतामन अहिरवार ने उसके पिता राम प्रसाद उर्फ पतई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी।

Posted in , , ,

Leave a comment