करणी फाउंडेशन ने भगवती एक्वा सेंटर पर अर्पित की पुष्पांजलि
माता सावित्री बाई फुले जी की 193 वी जयंती मनाई
बिजनौर। करणी फाउंडेशन ने प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जी की 193 वी जयंती बुखारा में भगवती एक्वा सेंटर पर बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाई।


शिक्षा की देवी भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जी की 193 वी जयंती पर मोहल्ला बुखारा में भगवती एक्वा सेंटर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रत्नेश पूषण, जिला अध्यक्ष अंकुश शर्मा, भीम सिंह, सोनू, धर्मवीर सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार और अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया।
Leave a comment