newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शुभाशीष समेत एसपी को भेंट किया बुके और स्मृति चिन्ह

किन्नर समाज ने की नजीबाबाद पुलिस की प्रशंसा

बिजनौर। किन्नर समाज द्वारा थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत सुपारी लेकर हत्या की योजना बना रहे अभियुक्तों को हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने से पूर्व ही स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर से भेंट कर नजीबाबाद पुलिस की प्रशंसा की गई। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को बुके और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उनके द्वारा एसपी व पुलिस स्टाफ को ढेर सारी शुभाशीष भी प्रदान की गईं।

गौरतलब है कि नजीबाबाद की हिना से बधाई को लेकर नैना का विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार नैना ने दो लाख की सुपारी देकर हिना की हत्या की योजना बनाई। नजीबाबाद पुलिस की सूझबूझ से हत्या की वारदात टल गई और दिनांक 01 जनवरी 2024 को किन्नर नैना, नियामतपुर के प्रिंस तोमर व नितिन, कनकपुर के शाहनवाज व सबलगढ़ के महरुद्दीन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

आर्म्स कॉरपोरेशन हाउस के मालिक समेत दो और गिरफ्तार

इस बीच षड्यंत्र में शामिल नियामतपुर के पुष्पेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि हत्या के लिए 315 बोर के 10 कारतूस बिजनौर के आर्म्स कॉरपोरेशन गन हाउस से खरीदे गए थे। पुलिस ने आर्म्स कॉरपोरेशन गन हाउस के शिव अवतार शर्मा को पिठलोखर सरधना मेरठ के यूनुस को 12 बोर के 10 कारतूस बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया है। युनूस के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बिना शस्त्र लाइसेंस धारक को अवैध रूप से जिंदा कारतूस उपलब्ध कराने के मामले में शिव अवतार शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही इन तीनों को भी जेल भेज दिया है।

Posted in , ,

Leave a comment