newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत

बिजनौर। मंडावर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार के एक शावक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम शावक के शव को अपने साथ ले गई।

सोमवार की रात मंडावर बादशाहपुर मार्ग से गुजर रहे, राहगीरों ने रास्ते में सड़क किनारे पड़े जंगली जानवर का एक शव देखा। उसे देखकर राहगीरों ने उसकी पहचान गुलदार के शावक के रूप में करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के अधिकारी गुलदार के शावक के शव को अपने साथ ले गए हैं।

रेंजर महेश चंद्र गौतम ने बताया कि मंडावर बादशाहपुर मार्ग पर गुलदार के छह माह के शावक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि सड़क पार करते हुए किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है।

Posted in , ,

Leave a comment