शावक के शव के खून वाले स्थान पर डाली गई कैमिकल युक्त दवाई
वन विभाग के अधिकारियों ने किया राहगीरों को जागरूक
ग्रामीणों ने वन अधिकारियों से की गुलदार को पकड़ने की मांग
बीच सड़क पर फिर दिखाई दी मादा गुलदार
~मुकेश कुमार, मंडावर
बिजनौर। शावक की मौत के बाद आक्रोशित हुई मादा गुलदार सड़क पर दूसरे दिन भी जमी रही। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के अधिकारियों ने आने जाने वाले राहगीरों को गुलदार के प्रति जागरूक किया और पढ़ने वाले बच्चों को भी दूसरे रास्ते से होकर गुजरने को कहा।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात मंडावर बादशाहपुर मार्ग पर सड़क पार करते हुए एक गुलदार के शावक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम शावक के शव को अपने साथ ले गई थी। शावक की तलाश करती हुई मादा गुलदार उसी जगह पर जा पहुंची जहां शावक की मौत हुई थी। मंगलवार की देर शाम मंडावर से अपने गांव बादशाहपुर जाते सतीश कुमार पर मादा गुलदार ने हमला बोल दिया था। बाइक सवार युवक बाल बाल बच कर निकल पाया था। युवक ने गांव में जाकर अपने परिजनों एवं वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी महेश गौतम और एसडीओ ज्ञान सिंह ने वहां पहुंच कर गुलदार के प्रति लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने के लिए कहा।

ग्रामीणों के अनुसार पर मादा गुलदार सड़क पर लगातार दिखाई दे रही है। सूचना पर वहां पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने आने जाने वाले राहगीरों को सतर्क रहने के लिए कहा और पढ़ने वाले बच्चों को भी दूसरे रास्ते से घर जाने के लिए कहते हुए लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा जहां पर मादा गुलदार के बच्चे के शव से खून के निशान थे, वहां पर कैमिकल युक्त दवाई डाली गई, जिससे मादा गुलदार उस जगह को छोड़ दे। इस बीच ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए एक प्रार्थना पत्र वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।
Leave a comment