newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गरीब बेसहारा का सहारा बनेंगे शिव सैनिक

शिव सैनिकों में खुशी की लहर, शिंदे गुट ही असली शिवसेना – वीर सिंह

~भुवन राजपूत, चाँदपुर

बिजनौर। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना मानने के महाराष्ट्र विधान सभा के स्पीकर राहुल नावेर्कर के फैसले पर बिजनौर में भी खुशी व्यक्त की गई है। राज्य उपप्रमुख पंडित नरेश कुमार शर्मा एवं जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शिव सैनिक गरीब बेसहारा का सहारा बनेंगे।

बसंती देवी धर्मशाला में राज्य उपप्रमुख पंडित नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र विधान सभा के स्पीकर राहुल नावेर्कर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना माना है। मुख्यमंत्री शिंदे पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की उद्धव ठाकरे की इच्छा मांग को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों को अपात्र करार देने का कोई वैध अधिकार नहीं है। स्पीकर ने कहा शिव सेना प्रमुख के तौर पर उद्धव ठाकरे के पास शिंदे जी को नेता पद से हटाने का अधिकार नहीं था, उन्होंने मानने से भी इंकार कर दिया।

जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने पार्टी के सैनिकों व पदाधिकारियों से अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज हम सभी शिव सैनिक बहुत खुश हैं और पार्टी के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे। गरीब बेसहारा का सहारा बनेंगे। जिनके साथ अन्याय किया जाता है, उनको पार्टी के द्वारा न्याय दिलाएंगे। इस अवसर पर सभी शिव सैनिकों ने उपस्थित होकर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। मौके पर रितुल शर्मा, सोवित गुर्जर, धर्मवीर सिंह तोमर, राजीव अहरावत, बंटी सहरावत, अभिषेक प्रजापति (नगर प्रमुख), जगदीश कुमार, प्रभास, लखमी, कार्तिक कुमार, अतुल शर्मा, अशोक कुमार, कृष्णमोहन आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment