मवाना से बिजनौर तक लोकदल की किसान सम्मान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, विपक्षी बौखलाए https://wp.me/pcjbvZ-8oW
किसान सम्मान यात्रा से लोकसभा चुनाव का आगाज, उत्तर प्रदेश का किसान खुशहाल नहीं है आज, लोकदल लड़ रहा है सम्मान की लड़ाई – लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव ने किया ऐलान, किसान-मजदूर और पिछड़ा वर्ग करेगा 2024 में परिवर्तन
मेरे खून का एक एक कतरा किसानों के हित की लड़ाई लड़ेगा: चौधरी विजेन्द्र सिंह
बिजनौर/मवाना। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकदल की किसान सम्मान यात्रा में उमड़े जन सैलाब से विपक्षी बौखला गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में किसान, मजदूर, गरीब समस्त पिछड़ी जातियां एकजुट होकर परिवर्तन लाने का काम करेंगे। किसानों को न तो उनकी गन्ने की फसल का उचित मूल्य मिल रहा है और न ही आय दोगुनी हो सकी है। उत्तर प्रदेश के किसानों को दूसरे प्रदेशों के बराबर गन्ने का मूल मिलना चाहिए।
लड़ाई है किसानों के हक की

लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने मवाना में हस्तिनापुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय और बिजनौर के एक बैंकेट हाल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसान सम्मान यात्रा में मवाना से प्रारंभ होकर बिजनौर तक अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली, कार व अन्य वाहनों से पहुंचा यह जन सैलाब किसानों की अनदेखी करने वालों के लिए खतरे की घंटी साबित होगा। कारण यह है कि उत्तर प्रदेश का किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है। पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य उससे भी कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को तत्काल 400 रुपए प्रति कुन्तल मिलना चाहिए।
यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को फसलों का वाजिब दाम न मिलना, वायदे के बावजूद किसानों की फसलों पर एमएसपी कानून नहीं बनना, लगातार खाद-बीज व बिजली के दाम बढ़ने से किसान परिवार परेशानी में है। सरकारों ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था, लेकिन हकीकत में किसानों की आय पहले से भी कम हो गई है। किसानों के मुद्दों को लेकर लोकदल लोकसभा चुनाव में है। लोकदल यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। अब से पहले खासकर बिजनौर की जनता को ठगा गया, जिनको अब सम्मान दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका खून का एक-एक कतरा किसानों के हित में काम करेगा और लोकदल पार्टी किसानों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यूपी में चल रही लोक दल की आंधी: नीलकंठ

पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र सिंह “नीलकंठ” ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में लोक दल की आंधी चल रही है। अब से पूर्व में निकाली गई रैली यात्रा में शामिल हुए जन सैलाब ने साबित कर दिखाया है कि लोकसभा चुनाव में लोकदल के प्रत्याशी चुनाव जीतकर लोकसभा में जाएंगे।
इस अवसर पर लोकदल बिजनौर के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार, मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत धनकड, प्रदेश मीडिया प्रभारी मास्टर नरेश पाल, मेरठ जिला अध्यक्ष कमलजीत सिंह, उपाध्यक्ष ऋषभ सिंह, महासचिव रवि ग्रेवाल, सोहनवीर सिंह, बिट्टू त्यागी, सचिन सरोहा, युसूफ जैदी, डॉक्टर जाहिद, जान मोहम्मद, नौशाद कुरेशी, नईम अली, मोहम्मद आसिफ, अदब नवाज, विनय शर्मा, जीशान, विक्रांत पोसवाल, रजनीश सिंह, वरुण चौधरी, आदिल राणा जिला सचिव, विनीत चौधरी सरधना विधानसभा अध्यक्ष, मोहित, शिवाजी, अमित शिवाच, सुरजीत सिंह मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अरशद कुरैशी, युसूफ जाहिद खान बिट्टू, विक्रांत देशवाल, गौरव चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment