ग्राम प्रधान ससुर ने थाना मंडावर के प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
थानेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन की तैयारी में भाकियू (भानू)
बिजनौर। सीसी रोड बनवाने के लिए मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को थानेदार ने रोक लिया। यही नहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भानू) के तहसील प्रभारी एवं ग्राम प्रधान के ससुर के साथ दुर्व्यवहार भी किया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है।

मंडावर के ग्राम पंचायत कुंवरपुर चतरभोज उर्फ कोहरपुर निवासी जसपाल उर्फ जस्सू पुत्र जगराम ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर बताया कि उपरोक्त पंचायत में सीसी रोड बनाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए दो ट्राली मिट्टी की आवश्यकता थी, जिसको मंगवाने हेतु उनके द्वारा ट्राली भेजी गई। जब मजदूर मिट्टी लेकर वापस आ रहे थे, तो रास्ते में थाना प्रभारी मंडावर ने ट्राली को रोक लिया। सूचना पाकर वह मौके पर गए और अपना परिचय दिया कि अपनी पंचायत से ग्राम प्रधान ससुर हूं और पंचायत के समस्त कार्य की देखभाल करता हूं।

आरोप है कि थाना प्रभारी मंडावर ने एक नहीं सुनी और गाली गलौच की। जब गाली का विरोध किया तो एसएचओ ने मेरा गिरेबान पकड़ कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। यह सारा वाक्या आने जाने वाले राहगीरों ने देखा और उन्हें बचाया। जसपाल उर्फ जस्सू ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा सम्मानित व्यक्ति काफी अपमानित हुआ है और मानसिक उत्पीड़न भी हुआ है।
जसपाल ने ज्ञापन में बताया कि वह एक किसान हैं और भारतीय किसान यूनियन (भानू) से तहसील प्रभारी पद पर भी हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिनों के अंदर थाना मंडावर एसएचओ पर कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन भानू की टीम धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।
Leave a comment