रात भर चला इबादत का सिलसिला
नौचंदी जुमेरात को भारी तादात में दरगाह पर पहुंचे ज़ायरीन
~by Chetna Gupta

बिजनौर/ जोगीरम्पुरी (नजीबाबाद)। उर्दू महीने की रजब की नौचंदी जुमेरात में मौला की जिरायत करने पहुंचे सैकड़ों जा़यरीन श्रद्धांलुओं ने इबादत कर रात गुज़ारी। मौलाना कसीम अब्बास ज० सेकेट्री ने दरगाह आलिया नजफे हिन्द में मौला अली व मौला अब्बास अ. स.के रोज़े में मजलिस को खिताब किया और मौला अब्बास अ. स.की दरगाह पर मुनाजात का आग़ाज़ हुआ। रात में मौला अली मुश्किलकुशा के रोज़े में होने वाली मुनाजात के बाद अलम ताबूत जलूस बरामद हुआ। मौलाना कसीम अब्बास जै़दी ज० सेकेट्री ने जा़यरीन हज़रात के लिए ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की। जॉइंट सेकेट्री क़सीम अब्बास ने दरगाह पर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस मौके पर पेश इमाम आबिद मेहंदी, हुसैन मेहदी नकवी प्रबंधक, जिया अब्बास नकवी, फिरोज़ हैदर नक़वी, शहंशाह हैदर आदि मौजूद रहे।
Leave a comment