फ़िल्म निर्माता वसीम कुरैशी ने किए जरूरतमंदों को लिहाफ वितरित
हजारों लोग ले चुके पिछले 2 वर्षों से क्षेत्र में जारी फ्री एम्बुलेंस सेवा का लाभ
नजीबाबाद के फ़िल्म निर्माता एवं भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी की जानिब से बेसहारा परिवारों को लिहाफ वितरण
~report by Chetna Gupta
बिजनौर। नजीबाबाद में हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी फ़िल्म प्रोड्यूसर एवं भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी ने नगर के गरीब अहसहाय परिवारों को लिहाफ वितरण किया।

मोहल्ला मुनीरगंज पालोमल कालोनी स्थित फ़िल्म निर्माता एवं भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी के कैम्प कार्यालय पर लिहाफ वितरण किया गया। इस अवसर पर वसीम कुरैशी के बड़े भाई हाजी यूनुस कुरैशी, मास्टर मोहम्मद असलम, इरफान कुरैशी ने नगर के तमाम गरीब बेसहारा परिवारों को लिहाफ वितरण किए।
सेवा कार्य इस वर्ष भी जारी …

फ़िल्म निर्माता एवं भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी के भतीजे इरफान कुरैशी ने बताया कि क्षेत्र के गरीब परिवारों को सर्दी के मौसम में हर साल लिहाफ वितरण किया जाता है, जो कि इस वर्ष भी किया जा रहा है। वसीम कुरैशी की ओर से पिछले 2 वर्षों से क्षेत्र में फ्री एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है जो कि लगातार जारी है। हजारों जरूरतमंद लोग अब तक एम्बुलेंस की सेवा ले चुके हैं। क्षेत्र के लगभग 2 हजार गरीब विधवा व बेसहारा परिवारों को कई वर्षों से घर का राशन वितरण किया जा रहा है। इसमें आटा, चावल, चीनी सहित जरूरत का सभी सामान शामिल है। इसके साथ ही बेसहारा परिवार की लड़कियों की शादी में फर्नीचर व दहेज का सामान भी दिया जा रहा है।
Leave a comment