रात 12 से सुबह 05 बजे तक 348 स्थानों पर की गई चैकिंग
कुल 835 वाहन, 01 ट्रेन, 130 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गया चैक
रात भर सड़कों पर रही मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर और संभल पुलिस

रेंज के पांचों जिलों में चला पुलिस का ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान
मुरादाबाद। श्रीराम जन्मभूमि, तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपदों में सुरक्षा/शान्ति/ कानून व्यवस्था बनाए को ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान चलाया गया। भीषण सर्दी, शीत लहर और कोहरे के बीच चले “अभियान” के अन्तर्गत 348 स्थानों पर चैकिंग की गई। कुल 835 वाहन, 01 ट्रेन, 130 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया। वहीं 46 वाहनों का चालान (अन्तर्गत एमवीएक्ट) करने के साथ ही 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुनिराज जी के निर्देशन में दिनांक – 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि, तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपदों में सुरक्षा/शान्ति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक- 20/21 जनवरी 2024 की रात्रि समय 24.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक विशेष “चैकिंग अभियान” चलाया गया।

इसके अन्तर्गत मुरादाबाद परिक्षेत्र के समस्त जनपदों द्वारा पुलिस टीमें बनाकर अपराध की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों, रेलवे/बस स्टेशनों, होटल/रेस्टोरेन्टों/ढाबों, धार्मिक स्थलों आदि को चैक कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गई।

1. जनपद मुरादाबाद पुलिस द्वारा 128 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 226 वाहन चैक किये गये तथा 03 वाहनों का चालान किया गया।
2. जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा 54 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 01 ट्रेन, 130 वाहन व 145 व्यक्ति चैक किये गये।
3. जनपद अमरोहा पुलिस द्वारा 66 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत रेलवे परिसर, ट्रेन, होटल, ढाबा, मुख्य चौराहों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग की गयी, जिसमें किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
4. जनपद रामपुर पुलिस द्वारा 51 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 23 वाहनों का चालान, 34 नग खैर की लकड़ी, 01 पिकअप बरामद की गयी तथा 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 02 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
5. जनपद सम्भल पुलिस द्वारा 49 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 478 वाहनों को चैक करने के साथ ही 20 वाहनों का चालान किया गया तथा 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गए। इनसे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया एवं 03 संदिग्ध व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार परिक्षेत्र के जनपदों में चलाये गए “चैकिंग अभियान” के अन्तर्गत 348 स्थानों पर चैकिंग की गई जिसमें 835 वाहन, 01 ट्रेन, 130 संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया, 46 वाहनों का चालान (अन्तर्गत एमवीएक्ट) किया गया तथा 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गए, जिनसे 20 लीटर कच्ची अवैध शराब, 02 अदद तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, 01 नाजायज चाकू व 34 नग खैर की लकडी बरामद की गयी तथा 03 संदिग्ध व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर नीरज कुमार जादौन द्वारा अयोध्या जी में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से वार्ता की तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
Leave a comment