3. खेत में पड़ा मिला गुलदार का शव
2. कॉलेज के लैब असिस्टेंट पर गुलदार का हमला
1. शहर के करीब देखा गया गुलदार का जोड़ा!
बिजनौर। जिला मुख्यालय बिजनौर से सटे सिरधनी रोड पर देर शाम गुलदार का एक जोड़ा चहलकदमी करते देखे जाने का दावा किया गया है। अपने खेतों से काम कर घर लौट रहे कुछ लोगों ने गुलदार को देखकर शोर मचाया। इस पर गुलदार गन्ने के खेत में घुस गए। घनी आबादी के आसपास गुलदार का जोड़ा देखे जाने से लोगों में खौफ का माहौल है।

जिला मुख्यालय बिजनौर के चान्दपुर की चुंगी से कुछ दूरी पर ही सिरधनी रोड है। शुरुआत में घनी शहरी आबादी है, लेकिन नहर के आसपास के क्षेत्र में बनी कॉलोनियों में थोड़ी दूर दूर पर घर हैं। वहीं नहर के पास गुलदार का जोड़ा देखा गया। शादाब नामक चश्मदीद युवक के अनुसार रविवार देर शाम जब वो काम से जा रहा था तो नहर के पास एक गुलदार घूमता हुआ दिखा। शादाब ने जब गौर से देखा तो उसके कुछ दूरी पर एक और गुलदार था। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को शादाब ने रोका और शोर मचाया तो दोनों गुलदार खेत में भाग गए। चिंता का ये विषय है कि अब तक गुलदार ग्रामीण क्षेत्रों में ही आतंक का पर्याय बना हुआ था, लेकिन इस घटना के बाद शहरी क्षेत्र में भी गुलदार की दस्तक से लोगों में खौफ का माहौल है।
दूसरी ओर स्योहारा क्षेत्र अंतर्गत गांव पालनपुर के एक खेत में गुलदार का शव बरामद हुआ जबकि जट नगला की पुलिया पर बाइक सवार गुलदार के हमले में बाल बाल बचा।
खेत में मिला गुलदार का शव

स्योहारा क्षेत्र के ग्राम पालनपुर के एक खेत में गुलदार का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को बलवीर सिंह के खेत में गुलदार का शव पड़ा दिखाई दिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग के एसडीओ अंशुमन मित्तल, रेंजर गोविंद राम गंगवार, वन दरोगा विजय भारत मौके पर पहुंचे और जांच की। एसडीओ ने बताया कि मृत नर गुलदार की उम्र लगभग 3 वर्ष है।
बाइक सवार पर गुलदार का हमला
स्योहारा क्षेत्र के ग्राम गल्ला खेड़ी निवासी आरएसपी इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट हैं। मंगलवार शाम 04 बजे रोहतास कॉलेज से बाइक द्वारा गांव आ रहा था। जट नगला की पुलिया के पास गुलदार ने उसकी बाइक पर हमला कर दिया। उसने बाइक तेज रफ्तार से दौड़ा कर अपनी जान बचाई।
Leave a comment