newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्टेज पर जीवंत अभिनय देख कोई भी न लगा सका हादसे का अंदाजा

भिवानी में घटी दु:खद घटना: अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रामलीला में हनुमान बने कलाकार ने त्यागे प्राण, श्री राम का गुणगान करते हुए हनुमान परलोक सिधार गए, राम उनको उठाते रह गए। डॉक्टरों के मुताबिक कलाकार को हार्ट अटैक से हुई मौत।

हनुमान बने कलाकार ने प्रभु राम के चरणों में त्यागे प्राण

हरियाणा। भिवानी में रामलीला के मंचन के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार की हृदयाघात से मौत हो गई। स्टेज पर मौजूद लोगों में से कोई भी कलाकार का जीवंत अभिनय देख हादसे का अंदाजा नहीं लगा सका। जब काफी देर तक उठाने पर भी वे न उठे तो हिला डुला कर देखा गया और आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश भर में कई आयोजन शुरू हो गए थे, कई जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। हरियाणा के भिवानी में रामलीला मंचन के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार हरीश मेहता को राम के चरणों में प्रणाम करते हुए दिखाया जा रहा था। इसी दौरान हरीश मेहता वंदन करने अपने राम के चरणों में झुके। फिर उठाने की लाख कोशिशों के बावजूद न उठे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पूरे शहर में शोक व्याप्त हो गया। रामलीला समिति ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बिजली विभाग में जेई के पद से हुए थे सेवानिवृत्त

हरीश मेहता भिवानी के मेसी कॉलोनी के रहने वाले थे। उनकी उम्र 55 साल थी। वह हरियाणा बिजली निगम भिवानी (HVPNL) से जूनियर इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त थे, और पिछले 25 वर्षों से भिवानी रामलीला में हनुमान का रोल अदा कर रहे थे। वह एक अनुभवी कलाकार थे और उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया था।

उठो हनुमान, कहते रहे श्री राम…

बताया जा रहा है कि स्टेज पर मौजूद लोगों में से कोई भी कलाकार का जीवंत अभिनय देख हादसे का अंदाजा नहीं लगा सका। श्री राम बने कलाकार काफी देर तक उठो हनुमान कहते रहे। तालियों की गड़गड़ाहट होती रही और वो न उठे। इसके बाद अन्य लोगों के उठाने पर भी वे न उठे तो हिला डुला कर देखा गया और आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Posted in , , ,

Leave a comment