newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोटद्वार में चरक पैथोलॉजी लैब का होगा शुभारंभ

कोटद्वार/बिजनौर। कोटद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के निकट अंबे कांप्लेक्स में चरक पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ 04 फरवरी रविवार को होने जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए लैब संचालक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि 04 फरवरी 2024 को प्रातः 11.00 बजे लैब का शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन बिजनौर के अध्यक्ष एसके बबली एडवोकेट और कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत एडवोकेट संयुक्त रूप से करेंगे।

डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि चरक पैथोलॉजी लैब कोटद्वार में खुलने से मरीजों को लाभ मिलेगा। यहां मुख्य रूप से एफएनएसी और हारमोन से संबंधित सभी जांचे होंगी। इनकी रिपोर्ट उसी दिन मरीज को उपलब्ध कराई जाएंगी। इन टेस्टों की रिपोर्ट के लिए मरीजों को एक दिन का इंतजार करना होता था, लेकिन चरक पैथोलॉजी लैब कोटद्वार में खुल जाने के बाद सभी टेस्टों की रिपोर्ट मरीज को उसी दिन उपलब्ध करा दी जाएगी। लैब में सभी प्रकार के शारीरिक रोगों जैसे, हार्ट, शुगर, थायराइड, हार्मोन, विटामिन, जोड़ों का दर्द, पेट रोग एवं संपूर्ण शरीर के बीमारियों की खून की जांच सुविधा उपलब्ध होगी।

गौरतलब है कि बिजनौर में रोडवेज के पास पिछले 25 वर्ष से संचालित चरक पैथोलॉजी लैब अपनी विश्वसनीयता बरकरार बनाए हुए है।

Posted in , ,

Leave a comment