newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हर वारदात अंजाम देने को नए लड़के रखता है साथ

आरोपी की निशानदेही पर 14 कुन्तल गन्ना भी बरामद

किसानों के खेत से गन्ना चुराने का आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर। थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने किसानों के खेत से गन्ना चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 13.90 कुन्तल गन्ना बरामद भी हुआ। आरोपी पहले भी गन्ना चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। शातिर दिमाग ये आरोपी हर बार नए लड़कों को साथ रखता है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना हीमपुर दीपा पुलिस को ये सफलता मिली।

बताया गया है कि एक दिन पूर्व थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रांतर्गत ग्राम झाल निवासी ओमकार सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने अपने व पड़ोसी मनोज कुमार के खेत से गन्ना चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी थी। तहरीर के आधार पर थाना हीमपुर दीपा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 में मु.अ.सं. 09/2024 दर्ज कर लिया था। पुलिस की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इस मामले में ग्राम झाल के बिट्टू पुत्र छोटन उर्फ सुल्ताना का नाम प्रकाश में आया।

निशानदेही पर बरामद किया 13.90 कुन्तल गन्ना

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बिट्टू को एक अवैध चाकू व गन्ना चोरी कर बिक्री से प्राप्त ₹ 1280 /- बरामद किए गए। वहीं उसकी निशानदेही पर प्राप्त रसीद के आधार पर 13.90 कुन्तल गन्ना कोल्हू से बरामद किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में आईपीसी की धारा 411 व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।

कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने करीब 8-10 दिन पहले ग्राम पीपलीजट से गन्ना चुराकर कोल्हू में 2,000 /- रुपए में बेच दिया था। इसके अलावा दो दिन पूर्व अपने गांव के ओमकार सिंह व ग्राम उलेढा के मनोज कुमार के खेत से गन्ना चोरी कर के सुभाष चन्द के कोल्हू पर बेच दिया था। गन्ना उठाने के लिए वह नए लड़कों को मजदूरी पर ले लेता है, जिससे यह मालूम न हो सके कि वह गन्ना किसके खेत से उठवा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

बिट्टू पुत्र छोटन उर्फ सुल्ताना निवासी ग्राम झाल थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर

बरामदगी –

₹ 1280/- व 13.90 कुन्तल गन्ना

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

उपनिरीक्षक रणवीर सिंह व कांस्टेबल अजय कुमार थाना हीमपुर दीपा बिजनौर

Posted in , ,

Leave a comment