newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नौ दिन से लापता युवक की लाश गटर से बरामद

पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, तीसरा फरार

पत्नी ने ही प्रेमी से कराई थी पति की हत्या

बिजनौर। धामपुर पुलिस ने नौ दिन से लापता महेंद्र की हत्या का खुलासा कर दिया है। उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने महेंद्र की लाश गटर से बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गांव हकीमपुर मेघा निवासी शिवचरण ने 30 जनवरी को धामपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका 45 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह चौहान 29 जनवरी से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो प्रकाश में आया कि महेंद्र की पत्नी कमलेश के गांव तीबड़ी निवासी मनोज पुत्र राजपाल से अनैतिक संबंध थे। इसका महेंद्र विरोध करता था। इस पर कमलेश ने प्रेमी मनोज और उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर महेंद्र की हत्या करा दी और उसके शव को महाराणा प्रताप स्कूल के शौचालय के गटर में फेंक दिया। पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने मनोज की निशानदेही पर मंगलवार शाम महेंद्र के शव को गटर से बरामद कर लिया। हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल और उसके जले हुए कपड़े, मोबाइल भी बरामद किया। आरोपी कमलेश और उसके प्रेमी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम~ हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार, निरीक्षक अपराध अता मौहम्मद, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रविमान, आकाश व धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।

सख्ती की तो उगला राज~ सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मनोज मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे पुलिस को धामपुर में गांव बगदाद अंसार मार्ग स्थित महाराणा प्रताप स्कूल लेकर पहुंचा। वहां उसकी निशानदेही पर लापता महेंद्र सिंह का शव शौचालय के गटर से बरामद हो गया।

पुलिस को दो दिन किया गुमराह~ चतुर और शातिर दिमाग हत्यारोपी मनोज दो दिन से पुलिस गुमराह कर रहा था। मनोज ने पहले पुलिस को बताया कि उसने हत्या करने के बाद महेंद्र के शव को बालावाली के पास गंगा में फेंक दिया है। पुलिस आरोपी मनोज को लेकर दिनभर बालावाली में महेंद्र के शव को बरामद करने का प्रयास करती रही। थक हार के शाम को पुलिस वापस आई तो अगले दिन वह क्षेत्र में बहने वाली नहर में शव डालने की बात कहने लगा, जहां सारे दिन पुलिस ने शव की तलाश की, लेकिन कोई सफलता न मिली। बाद में मंगलवार देर शाम महाराणा प्रताप कालेज में बने गटर से आरोपी ने शव बरामद कराया।

इसी स्कूल में करता था नौकरी~ एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हत्यारोपी मनोज चौहान महाराणा प्रताप स्कूल में नौकरी करता था। उसने कुछ दिन पहले ही स्कूल से नौकरी छोड़ दी। इसलिए उसने स्कूल में घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई। आरोपी के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।

21 वर्ष पहले हुई थी महेंद्र की शादी~ परिवार के लोगों के अनुसार महेंद्र चौहान बहुत ही मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उसकी 21 साल पहले शादी हुई थी। महेंद्र और हत्यारोपी मनोज के खेत भी पास-पास बताए गए हैं। महेंद्र सिंह एक पुत्र और एक पुत्री है। बेटा इंटरमीडिएट का छात्र है, जबकि बेटी 9वीं कक्षा की छात्रा है।

Posted in , , ,

Leave a comment