newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन व केंद्र किया सील

डीएम के निर्देश पर नूरपुर क्षेत्र में छापामारी अभियान

ताले डाल भागे अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले, एक सील

बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम चांदपुर व नोडल अफसर पीसीपीएनडीटी की टीम ने नूरपुर क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया। वहीं छापामारी की भनक लगते ही कई अन्य अपने सेंटर बंद कर खिसक गए।

एसडीएम चांदपुर मनोज सिंह व नोडल अफसर पीसीपीएनडीटी/ एसीएमओ डा. देवीदास ने डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल, पटल सहायक विनोद कुमार, अवनीश कुमार आदि की टीम के साथ बुधवार दोपहर नूरपुर में यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। नोडल डा. देवीदास ने बताया कि अनियमितताएं पाए जाने पर यूनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन व केंद्र को सील कर दिया गया है। इसके अलावा सीजर नोट तैयार कर सील मशीन संचालक पक्ष के सुपुर्द कर दी गई। दूसरी ओर टीम अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी निरीक्षण करती, इससे पहले भनक लगते ही संचालक ताले डाल कर रफूचक्कर हो गए।

Posted in ,

Leave a comment