वाशिंग मशीन के उड़ गए चिथड़े
तेज धमाके से फटी वाशिंग मशीन में लगी आग, चपेट में आकर मौत
बिजनौर। अफजलगढ़ में शॉर्ट सर्किट से धमाके के साथ फटी वाशिंग मशीन में आग लगने से उसकी चपेट में आए गृह स्वामी की झुलस कर मौत हो गई।

बताया गया है कि कालागढ़ स्थित मार्केट में रहने वाले आकाश गोयल पुत्र हरिकिशन गुप्ता के निवास स्थान पर बुधवार की सायं लोगों ने तेज धमाके की आवाज के साथ आग की लपटें उठती देखीं। लोगों ने जब घर के भीतर जाकर देखा तो आकाश बुरी तरह झुलसा हुआ जमीन पर तड़प रहा था और पास ही रखी वाशिंग मशीन के चिथड़े उड़े हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जब तक आकाश को अस्पताल पहुंचती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आकाश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आकाश के पिता कालागढ़ स्थित इंटर कॉलेज के सेवानिवृत अध्यापक हैं। थानाध्यक्ष कालागढ़ अमरजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया घटना वाशिंग मशीन फटने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट हो सकता है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Leave a comment