newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

…उन्होंने दिल जीत लिया है, बोले जयंत!

अब किस मुंह से मोदी जी को मना करूं…

बिजनौर/बागपत। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के एलान के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहली प्रतिक्रिया यह कहते हुए दी कि अब किस मुंह से मोदी जी को मना करूं, उन्होंने दिल जीत लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया X की पोस्ट पर जवाब देते हुए जयंत ने पहले लिखा- दिल जीत लिया! उसके कुछ समय बाद अपने आवास पर मीडिया से कहा कि बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है, जो काबिले तारीफ है। एक सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त नहीं करती, दिल जीत लेती है। गठबंधन के सवाल पर कहा कि अब किस मुंह से मोदी जी को मना करूं, उन्होंने दिल जीत लिया है।

कई दिन से राजनैतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी कि indi गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगना तय है। वो किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के साथ ही सच साबित हो गया। अब रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होंगे। दरअसल भाजपा पश्चिमी यूपी में मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए रालोद को साधना चाहती है। वहीं रालोद को सीट देने के बावजूद सपा की मंशा थी कि कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी सपा का हो। बताते हैं कि रालोद ने कैराना और बिजनौर सीट सपा के प्रत्याशियों को देने पर सहमति भी दे दी थी, लेकिन मुजफ्फरनगर और हाथरस सीट को लेकर दोनों दलों के बीच दूरियां बन गईं। मुजफ्फरनगर सीट पर रालोद ने दावा किया था। इस सीट पर पिछले चुनाव में दिवंगत अजीत सिंह महज छह हजार मतों से हार गए थे। सीट रालोद को मिली, लेकिन पूर्व सीएम अखिलेश यादव यहां से हरेंद्र मलिक को चुनाव लड़ाना चाहते थे। रालोद ने इस पर नाराजगी जताई। दूसरी ओर हरेंद्र मलिक और उनके बेटे चरथावल से विधायक पंकज मलिक लोगों के बीच चुनाव की तैयारी में भी जुट गए। इसी दौरान रालोद अध्यक्ष की भाजपा से गठबंधन की बात होने की चर्चा शुरू हो गई।

चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बहुत सुलझे हुए इंसान हैं। वो बहुत पढ़े लिखे हैं। वे राजनीति को समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमजोर नहीं होने देंगे। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जयंत चौधरी हमारे साथ हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। भाजपा के लोग अफवाह उड़ा रहे हैं। दूसरी ओर सपा मुखिया के बयान के जवाब में रालोद के X अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि हमारे किसान भोले जरूर हैं पर मूर्ख नहीं हैं। वे बहुत समझदार हैं और सशक्त हैं।

Posted in ,

Leave a comment