जज नाज़िम अक़बर ने फिर किया जनपद का नाम रौशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की पीएचडी की उपाधि
नाज़िम अक़बर: जिन पर नाज है बिजनौर वालों को…
नई दिल्ली/बिजनौर। नाज़िम अक़बर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। बिजनौर के बुखारा रोड निवासी अकबर अली के पुत्र नाज़िम अक़बर वर्ष 2018 में सिविल जज बने थे।

इससे पहले नाजिम अकबर एलएलएम जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से वर्ष 2013-14 में एक एमएनसी में लीगल एसोसिएट के रूप में काम कर चुके हैं। वह दो बार यूजीसी नेट उत्तीर्ण भी कर चुके हैं। यूजीसी नेट उन्होंने 2014 और दूसरी 2015 में की। इसके बाद वह 2019 में यूपी में जज बने। इस बार उन्हें पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।

24/02/2024 को दिल्ली यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की उपस्थिति में 100 वें दीक्षांत समारोह में उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। ये खबर मिलते ही परिजनों और जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके मिलने वालों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

Leave a comment