newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

निर्मात्री रीना चौधरी ने दोनों फिल्मों के लिए किया अनुबंधित

फिल्म निर्देशक दिलीप कुंवर जान शीघ्र शुरू करेंगे दो फिल्मों की शूटिंग

लखनऊ। भोजपुरी फिल्म निर्देशक दिलीप कुंवर जान बहुत जल्द दो फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। संभावना है कि मार्च माह में शूटिंग शुरू होगी। निर्मात्री रीना चौधरी ने दोनों फिल्मों के लिए निर्देशक दिलीप कुंवर जान को अनुबंधित कर लिया है।

फिल्मों को लेकर निर्देशक ने बताया कि कहानी पर काम चल रहा है। साथ ही कास्टिंग का काम भी किया जा रहा है। मार्च अंत तक उत्तरप्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग की जायेगी। दिलीप जान की कई फिल्में पूर्व में रिलीज हो चुकी हैं जबकि, कई रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही इस वर्ष भोजपुरी में दिलीप जान लगातार कई फिल्में करेंगे। वहीं उक्त दोनों फिल्मों से जिसकी शुरुआत हो चुकी है।

Posted in , , ,

Leave a comment