कन्फैक्शनरी की दुकान और शादी समारोह में किया था हाथ साफ
लाखों रुपए कीमत के जेवरात समेत शातिर चोर गिरफ्तार
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व चोरी की घटनाओं का अनावरण एवं चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिसंबर 2023 व फरवरी 2024 को चोरी की दो घटनाओं में प्रकाश में आए अभियुक्त मल्लू उर्फ अवधेश पुत्र राकेश निवासी अलीनगर पालनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किए गए करीब 05 लाख रुपए कीमत के पीली एवं सफेद धातु के आभूषण व नकदी बरामद की गई।

पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2023 को मौ० फैजी पुत्र स्व. इस्तेखार अहमद निवासी इमली वाली मस्जिद काजीपाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी कि उसकी पप्पू डेरी एण्ड कन्फैक्शनरी की दुकान से अज्ञात अभियुक्त द्वारा गल्ला तोड़कर नगदी चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 1277/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
वहीं दिनांक 19 फरवरी 2024 को नवल किशोर निवासी 211 आर्य नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी कि अभियुक्त शंकर पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी रम्मू का चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर (शक के आधार पर) द्वारा काकरान वाटिका नजीबाबाद रोड पर शादी समारोह से एक कमरे में रखे सूटकेस से एक लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 159/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही के विषय में बताया गया कि काकरान वाटिका के शादी समारोह की सीसीटीवी फुटेज व शादी में बनी वीडियो के आधार पर अभियुक्त मल्लू उर्फ अवधेश पुत्र राकेश निवासी अलीनगर पालनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश में आया। दूसरी ओर शंकर पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी रम्मू का चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर की नामजदगी गलत पाई गई। वहीं अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी के आधार अभियोगों में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई।
पूछताछ में जुर्म का इकबाल –
पूछताछ पर अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि पप्पू डेरी एण्ड कन्फैक्शनरी की दुकान से उसने तीन हजार रुपए चोरी किए थे तथा काकरान वाटिका में शादी समारोह से कमरे में रखे सूटकेस से नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी किए थे। आज वह उक्त ज्वैलरी को बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
मल्लू उर्फ अवधेश पुत्र राकेश निवासी अलीनगर पालनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर
बरामदगी –
पीली धातु की 04 चूड़ियां, 01 अंगूठी एवं 01 कान की बाली, सफेद धातु की 02 पायल, 04 बिछुवा के अलावा पीली धातु का लॉकेट लगी हुई 01 सफेद मोती की माला तथा 2600/- रुपए नकद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के उ.नि. कृष्णपाल सिंह, उ.नि. मीर हसन, कां. कपिल तोमर तथा कां. राजीव।
Leave a comment