newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

युवा विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने ग्रीन पार्क में दिखाया जलवा

कानपुर में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच

कर्नाटक को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम

21 चौक्के ठोंक कर आदित्य ने बटोरे 152 रन

~अली शेर, बास्टा

बिजनौर। उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में बुधवार को कर्नाटक की टीम को हराया। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेले गए मैच में जिला बिजनौर अंतर्गत कस्बा बास्टा के युवा विकेट कीपर, बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने उत्तर प्रदेश की जीत में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने इस सत्र का अपना चौथा शतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आदित्य शर्मा ने 152 रनों की पारी में 21 चौक्के लगाए। आदित्य शर्मा लगातार चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कर्नाटक की टीम प्रथम पारी में 249 रन ही बना सकी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 746 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक की टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब मुकाबला मुंबई से होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव के साथ आदित्य शर्मा

कर्नल सीके नायडू ट्राफी में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी टीम की सफलताओं में बास्टा के आदित्य शर्मा ने शानदार योगदान दिया है। उन्होंने 152 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौक्के शामिल रहे। आदित्य शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया। कस्बा बास्टा के निवासी शिक्षा प्रेमी इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा के युवा पुत्र के प्रदर्शन से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। आदित्य लगातार बास्टा तथा अपने जनपद बिजनौर का नाम रौशन कर रहे हैं।

Posted in , , , ,

Leave a comment