कवि गोष्ठी आयोजन समिति का बरेली में कार्यक्रम

पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि पर कवियों ने किया ओजस्वी काव्य पाठ
बरेली, 10 मार्च। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय बदायूं रोड पर वरिष्ठ कवयित्री शिव रक्षा पांडेय के संयोजन में पृथ्वीराज चौहान जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि दीपक मुखर्जी ‘दीप’ एवं विशिष्ट अतिथिगण कवयित्री ज्ञान देवी सत्यम् एवं जगदीश निमिष रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कवि गोष्ठी में कवियों ने पृथ्वीराज चौहान के शौर्य का गुणगान करते हुए अपने ओजस्वी काव्य पाठ से खूब वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजिका शिव रक्षा पांडेय, भारतेंद्र सिंह, राजबाला धैर्य, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, राम कुमार अफरोज, राम शंकर शर्मा प्रेमी, धर्मपाल सिंह चौहान धर्म, राम मूर्ति गौतम, अश्वनी कुमार तन्हा, राम प्रकाश सिंह ओज, कुमार आदित्य यदुवंशी, रामकृष्ण शास्त्री, प्रताप मौर्य,अतुल सक्सेना, ब्रह्मा पांडेय एवं राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।
Leave a comment